ड्रग्स से अर्जित रिफाकत की साढ़े आठ करोड़ की संपत्ति सीज, नोटिस चस्पा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को कस्बे के ड्रग माफिया रिफाकत की 8.5 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज कर दी गई है। एएसपी साद मियां मौजूदगी मे बारादरी व फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने मुनादी कर संपत्ति पर नोटिस चस्पा किया व घरवालों से नोटिस तामील कराया। इस कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। इसके अलावा इसके परिजनों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी ड्रग्स माफिया रिफाकत की साढ़े आठ करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को सीज किया गया है उसके परिजनों की भी संपत्ति, बैंक खाते, प्लॉट और बाइक को सीज किया गया है। 27 नवंबर 2021 को बारादरी थाना पुलिस ने ड्रग्स माफिया रिफाकत को 254 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध एनडीपीएस, हत्या जैसी धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं। सीज संपत्ति मे तस्कर की बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा फतेहगंज पश्चिमी के सभी बैंक अकाउंट, फतेहगंज पश्चिमी में 134.61 वर्ग मीटर का व्यावसायिक प्लॉट, 215.88 मीटर का व्यवसायिक प्लॉट, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैंक अकाउंट, मीरगंज तहसील के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव गौतारा की कृषि भूमि 0.297 और 0. 999 हेक्टेयर कृषि भूमि, नेशनल हाईवे पर 378.41 वर्ग मीटर का व्यवसायिक प्लॉट, 75 वाई 15 की 175 वर्ग मीटर की फतेहगंज पश्चिमी में स्थित मार्केट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा फतेहगंज पश्चिमी के बैंक अकाउंट, गांव गौतारा स्थित कृषि भूमि 2.415 हेक्टेयर, मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर, मोटर साइकिल लीवो, मोटर साइकिल बुलेट क्लासिक 350 सीसी, आयशर ट्रक और महिंद्रा एक्स यूवी कार को सीज किया गया है। वर्तमान में रिफाकत के साथ उसका भाई इशाकत भी जेल मे है। बीते साल फतेहगंज पश्चिमी स्थित उसकी मार्केट पर बीडीए ने बुलडोजर चलाया था। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक बारादरी नीरज कुमार चौधरी, एसआई सुनील राठी, चौकी प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी अजय शर्मा और दोनो थानो का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *