बरेली। डोहरा रोड पर नकटिया नदी के किनारे तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र मे बन रही अवैध कालोनी को बीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बीडीए की लगातार चेतावनी के बाद भी शहर में कुछ लोग बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध निर्माण करा रहे है। आपको बता दें कि डोहरा रोड पर नकटिया नदी के किनारे लगभग तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र मे नाली सड़क, भूखंडों की बाउंड्रीवाल आदि कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था। बीडीए के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार और अवर अभियन्ता, सत्यप्रकाश कुशवाहा, एसके सिंह, सुनील गुप्ता, हरीश चौधरी, रमन कुमार आदि एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में गुरुवार को निर्माण ध्वस्त कर दिया। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीए का अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांगकर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीए का अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी प्रकार की संपत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख मांगकर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है।।
बरेली से कपिल यादव