डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने 100 फिट लंबे तिरंगे का किया ध्वजारोहण

चन्दौली- गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने एशिया महाद्वीप में चर्चित पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन पर 100 फीट लंबे तिरंगे का किया ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के धुन के साथ दिया सलामी, लगभग ₹25 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेशन पर जान सुविधाओ का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण।
जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस की धूम मनाने की तैयारी में जुटा है वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र के पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन पर पहुंचकर 100 फीट लंबे तिरंगे को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फहरा कर देश भक्ति का जज्बा भर दिया वहीं प्रशासन द्वारा राष्ट्रगान के धुन के द्वारा सलामी भी दी गई ।
सांसद ने स्टेशन पर जन सुविधाओं की वृद्धि के लिए लगभग ₹25 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें यात्रियों के लिए पैदल पुल व दिव्यांगों के लिए शौचालय सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि प्रियंका गांधी पहले से ही राजनीति में है और कांग्रेस पार्टी जड़ से समाप्त हो चुकी है केवल पार्टी कार्यालय और अपने दुपट्टे तक ही सीमित है इसमें केवल परिवारवाद के लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और पार्टी के कद्दावर नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है ,भाजपा को प्रियंका के आने से कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है बनारस सहित देश की जनता मोदी जी से जुड़ गई है और 2014 से बेहतर परिणाम 2019 में देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *