ग़ाज़ीपुर- संविधान निर्माता डॉ.भीव राम अंबेडकर की जयंति को तकरीबन देश की सभी पार्टिया उत्सव के रूप में मना रही है। अबतक हमेशा से डॉ.अंबेडकर की जयंति दलित समाज के लोग उत्सव के रूप में मनाते आए है। वहीं अंबेडकर जयंति पर सरकारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे है। लेकिन गाजीपुर में अब बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी अंबेडकर की जयंति को रैली व सभा करके बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान अंबेडकर की जयंति को लेकर लोगों में चर्चा है कि बीजेपी और सपा के लोगों द्वारा वोट बैंक बनाने के लिए डॉ.अंबेडकर की जयंति को मनाया जा रहा है ताकि दलित वोट बैंक को अपने पाले में किया जा सके। इसके लिए सियासी पार्टियों में सियासत की जंग छिड़ चुकी है।
गाजीपुर के राइफल क्लब में आज जिला प्रशासन के द्वारा अंबेडकर जयंति मनायी। इस दौरान जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार की ग्राम स्वराज योजना की शुरूआत की। वहीं जिलाधिकारी के.बाल जी ने बताया कि गांव के लिए सरकार की बहुत सी योजनाएं चलती है। उन योजनाओं से जो लोग बंचित रह गए है उनके तक इन योजनाओं को पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का निर्देश है कि अधिकारी और कर्मचारी पात्र लोगों तक उन योजनाओं को पहुंचाने का काम करें। वहीं दूसरी तरफ जिले के सरजू पाण्डेय पार्क में समाजवादी पार्टी के विधायक, नेता और कार्यकर्ताओं ने डॉ.अंबेडकर की जयंति को मनाया। इस दौरान जंगीपुर से सपा विधायक विरेन्द्र यादव बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये लोग नाम को भजाने का काम करते है। जब वोट लेने की बात आती है तो कभी अगड़ों के नाम पर तो कभी पिछड़ों के नाम पर तो कभी दलित के नाम पर राजनीति करते है। हम लोगो नाम पर नहीं काम पर विश्वास करते है और हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में काम पर सरकार बनाने का काम करते है। देश संवैधानिक संकट गुजर रहा है और हमारे नेता संविधान को बचाने का संदेश दे रहे है। वहीं जिला के सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा डॉ.अंबेडर की जयंति को उत्साह के साथ जखिनिया विधान सभा के तिसड़ा गांव में मनाया। सभा में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा अंबेडकर के पहनावे वाले कपड़े नीला कुर्ता और नीला गमछा डाले हुए उन्होंने कहा कि असाधारण प्रतिभा के धनी डॉ.भीव राव अंबेडकर एक अत्यन्त गरीब व साधारण परिवार में पैदा हुए थे। पर उन्होंने विश्व की सबसे अच्छी शिक्षण संस्था में शिक्षा प्राप्त की।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर