डॉ. भीमराव आंबेडकर सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि एक मिशन है व एक संकल्प

बरेली। डॉ. भीमराव आंबेडकर सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि एक मिशन है, एक संकल्प है। समाज के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे हम सबके आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं। तमाम सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों के बाद भी उन्होंने अपने जीवन को सामाजिक समानता, मानव अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। ये बातें बतौर मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को नैनीताल रोड पर टोल प्लाजा के पास एक कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि उनके जो सपने अधूरे रह गए थे, उनको पूरा करने का काम लगातार भाजपा कर रही है। भाजपा सरकार ने ही बाबा साहब के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया है। बाबा साहब कहते थे कि शिक्षित रहो, संघर्ष करते रहो और संगठित रहो। अगर शिक्षित और योग्य बनेंगे तो आप दुनिया के सभी क्षेत्रों में सफल होंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कही हुई बातें दोहराते हुए कहा कि वे कहते थे कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक सम्मान मिलना चाहिए। संगोष्ठी में प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा कि 13 अप्रैल से सभी बूथों पर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियां चाहें कांग्रेस हो या फिर सपा, इन्होंने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मेघनाथ सिंह कठेरिया ने किया। इस दौरान जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रशांत पटेल, सह संयोजक मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, विनोद दिवाकर, वीरपाल गंगवार, चंचल गंगवार, अजय सक्सेना, नीरेंद्र सिंह राठौर, नेहा कन्नौजिया, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, भूपेंद्र, सत्येंद्र यादव, प्रमोद सागर, गजेंद्र सिंह, देवेंद्र सक्सेना, मुकेश राजपूत, शिवम शर्मा, कैलाश शर्मा, वेद प्रकाश, राहुल राठी, केशव गुप्ता आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *