* प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के मेधावी और निपुण विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण का हुआ आयोजन
* युगवीणा पुस्तकालय, अक्षर विहार, धूपेश्वर नाथ मंदिर, मिरर मेज़ व गांधी उद्यान के भ्रमण से खिल उठे बच्चों के चेहरे
बरेली। ए.डी. बेसिक विनय कुमार, बी.एस.ए. बरेली संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार और भानु शंकर के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के मेधावी और निपुण विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। सीईओ बरेली कैंट, बीएसए बरेली तथा बीईओ फरीदपुर की पूर्व अनुमति से आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को सिद्धबबाबा मंदिर, युगवीणा पुस्तकालय, यामिनी आर्ट गैलरी, अक्षर विहार, वीरांगना चौक, धूपेश्वर नाथ मंदिर, मिरर मेज़ व गांधी उद्यान आदि का भ्रमण कराया गया। मासिक निपुण टेस्ट में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले अठारह विद्यार्थियों के भ्रमण से बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनकी प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। बताते चलें कि राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार, राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान, ग्लोबल अचीवमेंट बेस्ट टीचर अवार्ड सहित अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपनी पुत्री वैष्णवी शर्मा के जन्म दिवस पर स्कूल के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण का अनूठा तोहफा दिया। बच्चों ने उत्सुकता पूर्वक बरेली के कुछ प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को भ्रमण के नोट्स बनाने को भी कहा गया था और इस शैक्षिक भ्रमण पर अगले दिन निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा व सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन हेतु पुरस्कार भी दिया जायेगा। मेधावी और निपुण विद्यार्थियों में अंशु, सिमरन, वैष्णवी, अंजू, अपराजिता, नमामि वाजपई (मिष्टी), रिया, पूनम, शौर्य प्रताप, अरविल, सृजन, अमित, सत्य प्रकाश, प्रज्ञन्य, वंश राजपूत, वंश राज, आदेश और अभिमान का चयन शैक्षिक भ्रमण हेतु किया गया। सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति ने बच्चों को विभिन्न दर्शनीय स्थलों के विषय में जानकारी दी और उनकी जिज्ञाओ को शांत किया। शुभ्रा शर्मा ने विद्यार्थियों हेतु चाय नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था की। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीती शर्मा, शुभ्रा शर्मा, ग्राम प्रधान ममता देवी, दीन दयाल, राम निवास, एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, गुड्डू यादव एवं पूर्व विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।