बरेली- आज सनातन निराश्रित सेवा संस्था बरेली द्वारा के०डी०ई०एम० इण्टर कालेज बरेली में ३ दिसम्बर १८८४ को जन्में डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी की १४१वीं जयंती के पावन अवसर पर डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विवेकपाल कक्षा 12 (A) का छात्र -प्रथम, अस्मित पाल कक्षा 12 (B) का छात्र द्वितीयऔर अरुण सक्सेना कक्षा 10 (A) के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सभी विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के कक्षा(8) के छात्र
आरव ने शतरंज के खेल में प्रदेश स्तर के खिलाड़ी के रूप में अपना स्थान निश्चित किया और विद्यालय, अपने माता-पिता तथा बरेली का नाम रौशन किया और प्रदेश का नाम रौशन कर नेशनल स्तर पर खेलने का आमंत्रण प्राप्त किया है ऐसे उस छात्र को भी फूल-मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० हरीश कुमार स्वामी ने की । कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि भारत रत्न कायस्थ कुलभूषण डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म बिहार के छपरा जनपद के जीरादेई ग्राम में३ दिसम्बर १८८४ को हुआ था, वे प्रारम्भ से ही एक मेधावी छात्र रहे और हर कक्षा में सदैव प्रथम श्रेणी में ही उत्तीर्ण होते रहे । इसी क्रम में बोलते हुए संस्था के सचिव इं० ए० एल० गुप्ता जी ने कहा कि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे और तीन बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे ।
कोषाध्यक्ष अविनाश सक्सेना ने बताया कि डॉ० राजेद्रबाबू ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एम०ए० और वकालत की डिग्री प्रथम श्रेणी में स्वर्ण पदक के साथ अर्जित की और मुज़फ्फरपुर के एक कालेज में अध्यापन कार्य करने लगे, यहीं से वे स्वतंत्रता के आन्दोलन में कूद पड़े और गांधी जी के साथ चम्पारण में किसान आन्दोलन की कानूनी सहायता की, अंततः २६ जनवरी १९५० को वे भारत के प्रथम राष्ट्पति चुने गये और निरन्तर १३ मई १९६२ तक अपने पद पर कार्यरत रहे और सेवानिवृत्ति के उपरान्त उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया, बाद में २८ फरवरी १९६३ को उनका निधन हो गया!
बी०एड० की एक प्रशिक्षु कु० मुस्कान ने भी डॉ० राजेन्द्र बाबू पर बहुत ही ओजस्वी वक्तव्य देकर सभा में ख़ूब तालियाँ बटोरीं! हिन्दू समाज कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष भाई शिवकुमार बरतरिया जी ने भी अपने विचार रखे!कार्यक्रम में श्री अखिलेश कुमार, अविनाश सक्सेना, इं० ए०एल० गुप्ता, डॉ० राजेन्द्र गंगवार, संजीव कुमार (शंकरनगर), पंकज सक्सेना, चमन सक्सेना, वी० के० सक्सेना, प्रकाश चन्द्र सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा, मनोज कुमार सहगल, यश देश शर्मा, रामकुमार कोली, श्याम नारायण शर्मा, विजय बब्बल सक्सेना, तथा बी०एड० के प्रशिक्षुओं पूजा किरोला,अपूर्वा सक्सेना, प्रियंका देवी, श्रेय रस्तोगी,शबनूर, गीता, और मुस्कान के अतिरिक्त विद्यालय के छात्रों सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया ।
अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० हरीश स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी अन्य बच्चों को भी पुरुस्कार देकर सभा समाप्ति की घोषणा की !
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी की १४१वीं जयंती पर सनातन निराश्रित सेवा संस्थान ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
