वाराणसी/सेवापुरी – जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी डॉ उदय वर्मा को 19 जून 19 को 770 4972405 मो0 से एक कॉल आया था।जिसमें डॉक्टर से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी रंगदारी न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी गई थी इस मामले में पीड़ित ने जंसा पुलिस के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को भी इस मामले में अवगत कराया था।उच्चाधिकारियों के आदेश पर जंसा पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई और आज मखबीर की सूचना पर अजीत सिंह उर्फ टानु निवासी कुण्डरीया को आज 10 बजे दिनदासपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही पकड़ा गया युवक जंसा पुलिस की पूछताछ में बताया कि घर की हालाती स्थिति ठीक नहीं है और परिवार काफी कर्ज में है और हम बेरोजगार है और मेरा भी अपना शौक है जो किसी भी प्रकार पूरा नहीं हो पा रहा था जिसके चलते मैंने मोबाइल पर इस तरह का कारनामा देखकर यह रास्ता अपनाया वहीं युवक ने बताया कि 12 जून 19 को लोहता के हरपालपुर में नीरज सिंह के यहां गृह प्रवेश में गया था।वही किसी का मोबाइल चार्ज में लगा था और मैंने वही से सिम निकाल लिया इस सिम का उपयोग मैंने और कई जगह गलत कार्यों हेतु किया था आज पुलिस ने उसे 137/19 धारा 386 के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा