डेयरी की छत भरभराते हुए गिरी, मलबे मे दबकर बच्ची घायल, दो भैंसों की मौत

बरेली। शहर के माधोबाड़ीगंज मे गुरुवार की सुबह अचानक डेयरी की छत गिर गई। जिसके मलबे मे दबकर दो भैंसों की मौत हो गई। इस दौरान डेयरी मे साफ सफाई कर रही एक बच्ची भी मलबे मे दबने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने मलबे से बच्ची और अन्य जानवरों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। थाना बारादरी क्षेत्र के माधोबाड़ीगंज के रहने वाले सचिन ने बताया कि गुरुवार की सुबह पड़ोस मे डेयरी की छत अचानक भरभराते हुए गिर गई। 13 वर्षीय अर्शी पुत्री स्वर्गीय दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। मलबे मे दबने की वजह से मौके पर ही दो भैंसों की मौत हो गई। जबकि एक भैंस और बकरी गंभीर रूप से घायल है। चीख पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्ची को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। आपको बता दें कि बच्ची अपनी दादा के पास रहती है। अर्शी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *