शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में गढ़िया रंगीन पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को थानाक्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। तस्करो के कब्जे से करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद हुई है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने गुरुवार को बताया की, थाना गढ़िया रंगीन पुलिस ने गुरुवार ,रात्रि करीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर रामपुर चौराहे के पास से तीन मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों के कब्जे से करीब तीन किलो ग्राम अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर जनपद बदायूं के थाना कुंबरगांव क्षेत्र निवासी रूम सिंह व वीरेंद्र तथा थाना सिविल लाइन निवासी विजय सिंह है।पुलिस तस्करों के कब्जे से अवैध हथियार व चाकू भी बरामद हुए है।उन्होंने बताया कि बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये है एसपी एस आनंद ने बताया की तस्कर कम कीमत पर अफीम खरीदते और शाहजहांपुर बरेली आदि जनपदो में अच्छी कीमत पर बेच देते है। तस्करों से की गई पुछताछ में पुलिस को काफी अहम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे रैकेट के खुलासे में जुट गई है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर