मीरगंज, बरेली। जनपद की तहसील मीरगंज मे डीपीओ मनोज कुमार ने वीडीओ आनंद विजय यादव के साथ शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षा किया। निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर दिनों मे हस्ताक्षर करने वाली सुपरवाइजरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फफूंद दाल प्रकरण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का जवाब तलब किया गया है। गत दिनों गांव ठिरिया कल्याणपुर गांव में फफूंद वाली दाल को आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बच्चों के अभिभावकों को वितरित कर दी थी। सचिव और बीडीओ को जानकारी होने पर दाल को वापस मंगवाया गया था। बीडीओ ने भी बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में उन्हें खामियां मिली थी। कार्यालय पर फफूंद वाली दाल का कट्टा रखा मिला था। डीपीओ को कार्यालय मे समूह की महिलाओं को कार्यालय से ड्राईफूड वितरण कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नजर आई। इस पर डीपीओ ने सुपरवाइजरों व सीडीपीओ से नाराजगी जताई। कहा कि अब कार्यालय पर सुपरवाइजर ही ड्राईफूड का वितरण करेंगी। स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं ही पोषाहार का उठान करेंगी। डीपीओ ने ड्राईफूड रखे गोदाम को चेक किया तो कई दाल के पैकेट फटे हुए मिले। सीडीपीओ विष्णु पांडेय समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
