बिहार/मझौलिया- राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर मझौलिया में डीजे के आगमन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए भव्य तैयारी की जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि लल्लन मोहन प्रसाद डीआईजी तथा बेतिया पुलिस कप्तान जयंत कांत होंगे जिसके संरक्षक डॉ साबिर अली कथा व्यवस्थापक शाहिद इकबाल ने बताया कि डीजी गुप्तेश्वर पांडे डीआईजी लाला मोहन प्रसाद तथा बेतिया पुलिस कप्तान जयंत कांत के द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण किया जाएगा डीजे के आगमन को लेकर हर चौक चौराहे पर बैन लगाया गया है मझौलिया थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा युवाओं में उत्साह देखने को मिल रही है संरक्षक डॉ साबिर अली ने बताया कि हमारा देश में नशे की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है युवा नसीब का ज्यादा शिकार हो रहे हैं नशे के विरुद्ध आवाज को मजबूत करने का एक छोटा सा प्रयास स्लोगन
हर दिल की अब ये चाहत ।
नशा मुक्त हो मेरा भारत ।
ज्ञान हमें फैलाना है नशे को मार भगाना है ।
नशे को छोड़ो रिश्ते जोड़ो
उम्मीद ना कोई आशा है ।
अब चारों ओर निराशा है ।
बर्बाद तुम्हे कर देगा ।
नशे की ये परिभाषा है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट