बरेली। पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय सभागार मे पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) अभय कुमार प्रसाद और एसएसपी अनुराग आर्य ने सोमवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डेस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों को डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ समेत अन्य लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर और माल्यार्पण किया गया। बरेली आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा का स्वागत किया। इस मौके पर उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने नागरिक सुरक्षा के लिए वार्डस द्वारा विभिन्न मौके पर दिए गए प्रशिक्षण और मॉकड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई। सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने सीपीआर का प्रशिक्षण, ब्लैक आउट और युद्ध स्थिति में बचाव के संबंध में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को जानकारी दी। आईवीआरआई गेट पर युद्ध से बचाव और पूर्ण ब्लैक आउट का प्रदर्शन किया गया। इसमें कमिश्नर सौभ्या अग्रवाल, डीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वार्डस ने पूरे वर्ष में 300 यूनिट रक्त का दान किया। रक्तदान के सबंध में भी अधिकारियों ने लोगों को बताया। उर्स, गंगा महारानी के जुलूस और अन्य जुलूसों तथा पुलिस भर्ती परीक्षा मे वार्डस के सहयोग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शिवलेश चंद्र पांडेय, दिनेश यादव, अजय अग्रवाल, कलीम हैदर सैफी, संजय पाठक का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव