हरदोई- उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का कल हरदोई दौरा होगा । आईजी रेंज एस के भगत के आगमन के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कल हरदोई भ्रमण है।
जानकारी के अनुसार डीजीपी ओपी सिंह हरदोई जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे ।इसी के साथ हरदोई के संडीला कोतवाली का निरीक्षण और उसके बाद पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आदेश कक्ष का उद्घाटन भी करेंगे।पुलिस लाइन में डिजिटल वालंटियर्स की मीटिंग और उसके बाद प्रेस वार्ता करेंगे।
डीजीपी के दौरे को लेकर जिले में हड़कंप मचा हुआ है ।रात से ही मिले आदेश के अनुसार उनके आगमन और स्वागत की तैयारियां मुकम्मल की जा रही है।
– हरदोई से आशीष सिंह