*200 स्वच्छता कर्मियों को वितरित किया गया ड्रेस/ यूनिफार्म
हमीरपुर- हमीरपुर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज नगर पंचायत सुमेरपुर व नगर पंचायत कुरारा के 200 स्वच्छता कर्मियों को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधित ड्रेस / यूनिफॉर्म वितरित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वच्छता सेनानी नाम दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों / स्वच्छता सेनानियों द्वारा नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाता है । कहा कि नगर की साफ सफाई में सफाई कर्मियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है । उन्होंने भविष्य में और अच्छा कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया । जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता सेनानी स्वतः प्रेरित ढंग से नगर में जहां भी सफाई की आवश्यकता प्रतीत हो वहां सफाई दुरुस्त करें ।
पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने कहा कि स्वच्छता सेनानियों / सफाई कर्मचारियों द्वारा जनपद को स्वच्छता प्रदान की जाती है वही पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है । उन्होंने कहा हम सभी के कार्य समान हैं कोई कार्य छोटा बड़ा नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी स्वच्छता कर्मी से किसी के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता अथवा उन्हें अन्य किसी भी प्रकार की पुलिस से संबंधित समस्या है तो वह तत्काल बताएं उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार त्रिवेदी, नाजिर धर्मेंद्र, एलबीए प्रभात तिवारी , नगर पंचायत के कुरारा व सुमेरपुर के कर्मचारी मौजूद रहे।