बरेली। डीएम नितीश कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शहर में भ्रमण कर हाल जाना। उल्लंघन करने वालों पर लगाया जुर्माना और घरों मे रहने की अपील की। कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शासन से निर्देश के बाद पुलिस ने लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करा रही है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर अब जुर्माना वसूल कर रही है। इसके साथ ही सोमवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी शहर में जगह-जगह भ्रमण किया। सोमवार की सुबह सुबह से ही सड़कों पर पुलिस दिखाई पड़ी। इस दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की गई और बिना काम के बाहर घूमने निकलने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए एक-एक हजार के चालान किए गए। इस दौरान शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने सख्ती की। किला क्षेत्र में लोगों के घरों से बाहर निकलने की शिकायत पर पुलिस ने सख्ती कर उन्हे घरों में वापस भेजा। इस दौरान पुलिस ने आज गलियों में भी गश्त करते हुए घूम रहे लोगों को खदेड़कर घरों में भेजा और चेतावनी जारी की।।
बरेली से कपिल यादव