डीएम ने बिथरी के बूथ पर पहुंचकर किया निरीक्षण, कार्य मे न बरतें शिथिलता बीएलओ

बरेली। एसआईआर कार्य की निगरानी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार की दोपहर बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 79, पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदयपुर जसरथपुर मे निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी व बीएलओ से कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें। बीएलओ मतदाता प्रपत्र को लेकर प्रत्येक घर में जाएं। जिन घरों मे कोई न मिले तो वहां तीन बार जाना सुनिश्चित करें। यदि तीनों बार मे कोई नही मिलता है तो प्रधान या पड़ोस के दो व्यक्तियों के साथ उस घर पर गणना प्रपत्र को चस्पा कराएं और स्वयं की फोटो लें या प्रपत्र को घर के अंदर दरवाजे के नीचे से डाल दें। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यों मे प्रत्येक बीएलओ को बीएलओ एप का संचालन करना अच्छे से आना चाहिए। कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। निरीक्षण में संबंधित एईआरओ, ग्राम प्रधान सुपरवाइजर, बीएलओ आदि उपस्थित रहे। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि हाल ही मे उन्होंने आंवला के एक गांव में निरीक्षण किया। वहां पहले की मतदाता सूची देखी तो उसमे राजवती नाम की महिला के आठ वोट बने हुए थे। सूची में पति का नाम अलग-अलग, जबकि पता एक जैसा था। कई जगहों पर डुप्लीकेट मतदाता सामने आ रहे है। एसआईआर के दौरान डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हट जाएंगे। इससे मतदाता सूची एकदम सही रह जाएगी। डुप्लीकेट मतदाता निकलने से जिले मे करीब साढ़े 32 लाख मतदाताओं की संख्या में कमी भी आएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *