डीएम और एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुई होली को लेकर शांति समिति की बैठक

आज़मगढ़- पुलिस लाइन परिसर में डीएम शिवाकांत द्विवेदी व एसपी त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें होली पर्व को लेकर जनपद में क़ानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी। जनपद के समस्त प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं पीस कमेटी के सदस्य भी रहे। लोगों की समस्याओं से अधिकारीगण अवगत हुए और समाधान का आश्वासन दिया गया। वहीं लोगों से अपील की गयी कि एक दूसरे की भावना का ख्याल रखें। रंग खेलें लेकिन ध्यान रहे कि दूसरों को आपत्ति न हो। हुडदंग करने वालों पर विशेष नज़र रहेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि होली के त्यौहार को आप सभी लोग मिल-जुल कर मनायें तथा पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में साफ-सफाई तथा शहर के नाले आदि की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि आने वाले त्यौहार में कोई अवांछनीय व्यक्ति खलल डालता है तो इसकी सूचना उपलब्ध करायें ताकि उसपर कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि त्यौहार में खलल डालने वाले व्यक्ति का चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि होली के त्यौहार के प्रारम्भ होने से पहले शराब की समस्त दुकाने बन्द करायी जायेंगी। उन्होने पीस कमेटी के सदस्यों से अपील किया है कि आप सभी लोग जनपद में होली के त्यौहार में शान्तिपूर्ण वातावरण का माहौल बनायें, तथा त्यौहार को आपस में मिलकर खुशी तथा हर्षाल्लास के साथ मनायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी गुरू प्रसाद, एसपी सिटी कमलेश बहादुर सिंह, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, समस्त एसडीएम तथा सीओ, जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्ति सहित पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *