डीएम और एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याए, खल्लपुर पुल के लिए दिया ज्ञापन

फरीदपुर, बरेली। जनपद की तहसील फरीदपुर मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सपाइयों ने कस्बे मे रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज को वाईशेप मे बनाने और हादसे के बाद भी खल्लपुर में अधूरे पड़े पुल का निर्माण शुरू न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस संबंध में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंपा। दोनों ही अफसरों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। 101 में से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शनिवार को समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन दिया और बताया कि तहसील में दाखिल खारिज की प्रक्रिया बहुत धीमी है। दाखिल खारिज के बाद भी आदेश खतौनी पर नहीं चढ़ रहे हैं। जिससे किसानों और अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बहुत जटिल कर दी गई है। जिस कारण आवेदक महीनों से दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। आरोप लगाया कि हाईवे पर अवैध रूप से बने टोल पर आए दिन टोल कर्मी आसपास के गांवों के लोगों से झगड़ा करते है। समाधान दिवस के बाद डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आइजीआरएस से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें। यदि एक ही शिकायत बार-बार आ रही है तो अधिकारी जांच करें कि निस्तारण से प्रार्थी संतुष्ट क्यों नही है। यदि शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नही किया तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वही डीएम, एसएसपी, एसडीएम ने 11 अत्यंत निर्धन और दिव्यांगों को अंत्योदय कार्ड और पात्र ग्रहस्थी राशन कार्ड प्रदान किए। एसडीएम मल्लिका नैन, तहसीलदार सुरभि राय, नायब तहसीलदार शुभम पांडेय, सीओ आशुतोष शिवम, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, बीएसए संजय सिंह, डीएसओ नीरज सिंह, एसडीओ विद्युत उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *