डीएम, एसएसपी ने किया खंड विकास कार्यालयों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

बरेली/शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को सुबह से ही कलेक्ट्रेट व ब्लॉकों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। कलेक्ट्रेट से लेकर ब्लॉकों तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। सुरक्षा को लेकर बेरिकेडिंग की गई गई है। सीओ अपने अपने क्षेत्र के ब्लॉकों पर निगरानी बनाये हुए है। नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। उम्मीदवार व प्रस्तावक और एक समर्थक को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी जा रही है। सभी अधिकारी फील्ड में सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे शनिवार को नामांकन को लेकर खंड विकास कार्यालय फतेहगंज पश्चिमी व शेरगढ़ का डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सबसे पहले डीएम नितीश कुमार व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक पहुंचे। नामांकन करा रहे दावेदारों के नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम व एसएसपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।अधिकारियों ने ब्लाक प्रांगण में नामांकन पत्र बिक्री के काउंटर का निरीक्षण किया। बिना मास्क के लाइन मे लगे लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आईएएस जुनैद अहमद, फतेहगंज पश्चिमी के आरओ चंद्रकांत भूषण, न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता मालवीय, नायब तहसीलदार लकी सिंह, बीडीओ प्रणय कृष्ण, एडीओ पंचायत छत्रपाल सिंह गंगवार, इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा डीएम नितीश कुमार तथा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शेरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। यहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद नामांकन प्रक्रिया के लिए खुले आसमान के नीचे भारी गर्मी मे कतारों में लगे उम्मीदवारों के लिए टैंट लगवाया गया। वहीं नोड्यूज पाने के लिए उम्मीदवार भटकते रहे, जबकि आधार कार्ड कई दिन पहले ही जमा कर लिए गए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *