मीरजापुर-पीयुष श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा दोपहर कोतवाली देहात थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी रही मौजुद। सर्व प्रथम पुलिस उप महानिरीक्षक को थाने पर गार्ड द्वारा सलामी दी गयी। उसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक ने कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया गया अभिलेखो मे ग्राम अपराध रजिस्टर,आर्डर बुक, अपराध रजिस्टर चेक किया गया तथा, थाना परिसर ,बैरिक, मेस, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के अभिलेखों के सही रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान आरक्षीयों की बीट बुक भी चेक कर पुछताछ किया गया की आरक्षीयों को अपनी बीट की अच्छी जानकारी है की नही। इसके आलावा थानो के लिए निर्गत मदों के सापेक्ष कराये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया तथा कम्प्यूटर कक्ष का रखरखाव संतोषजनक पाया गया। थाने की बाउड्री वाल को कंटीला तार लगवाकर या दीवाल बनवाकर अवारा पशुओं आदि को रोकने हेतु निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रकाश स्वरुप पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात साजिद सिद्दीकी,अशोक कुमार सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट