बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन शिव ज्ञान इंटर कॉलेज के सामने 14 दिन से धरने पर बैठे हुए थे। अनशनकारी किसानों को मनाने के लिए डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह, एसडीएम मीरगंज वेद प्रकाश मिश्रा और सीओ मीरगंज एसके राय, बीईओ बबिता सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। किसानों ने डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। आपको बता दें कि सोमवार को 14वे दिन तहसील संरक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व मे आमरण अनशन पर बैठे हुए शिक्षक ओमपाल सिंह व छात्र लव कुमार को डीआईओएस ने जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त करवाया। वही डीआईओएस ने शिक्षक, किसान व छात्रों के बयान भी दर्ज किए। डीआईओएस ने स्कूल संचालक की जमकर फटकार लगाई और जिले भर मे अवैध चल रहे स्कूलों पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। स्कूल संचालक को तीन दिन के अंदर छात्रों की टीसी व मार्कशीट देने के निर्देश दिए। इसके अलावा जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई। वही यूनियन के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि पहले धरना शुरू किया था। तीन दिन पहले उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। इस दौरान अरविंद सिंह सोमवंशी, सुधीर बालियान, इश्तियाक अंसारी ओमपाल सिंह, राकेश कुमार, महावीर सिंह, अब्दुल अजीज, जितेंद्र श्रीवास्तव, आदेश कुमार दीक्षित, झुंडे सिंह, नत्थू, सफी अहमद, जमुना प्रसाद, श्यामलाल, मुनीष गौतम, सोमवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, राजीव गंगवार सहित कई किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव