डिलीवरी के दौरान महिला की मौत: आरोपी संचालक अस्पताल छोड़ भागा, परिजनों ने काटा हंगामा

सम्भल – संभल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काट दिया आरोपी अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया और पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई।

जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत का पूरा मामला असमोली थाना क्षेत्र के मनोटा के निजी अस्पताल का है जहां इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी निवासी महिला गुड्डी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन बीते दिन उसे मनोटा के निजी अस्पताल ले आए आरोप है कि चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन के दौरान पेट फाड़ दिया जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई आनन-फानन में तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया हालांकि डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की हालत ठीक बताई जा रही है वही मेरठ ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजन शुक्रवार तड़के चार बजे अस्पताल पहुंचे इसी दौरान परिजनों के अस्पताल पहुंचने की सूचना से पहले ही आरोपी संचालक अस्पताल छोड़ फरार हो गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटना शुरू कर दिया वहीं सूचना पाकर असमोली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने परिजनों को किसी तरह से समझाया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने महिला की हालत बिगड़ने पर उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई वही असमोली थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि महिला के शव को पीएम को भेज दिया है परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *