बरेली। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार के कार्यालय पर मंगलवार को उनके जन्मदिवस के अवसर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रक्तदान महादान है और समय-समय पर ऐसे शिविर लगाये जाने से जनजागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि डॉ अरूण कुमार के जन्मदिवस पर इस प्रकार का आयोजन लोगों को इस महान कार्य के लिए प्रेरणा देता रहेगा। इस शिविर मे 167 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया तथा हीमोग्लोबिन कम होने के कारण 122 लोगों का ही रक्त लिया जा सका। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने रक्तदान करने वाले दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों मे वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, भाजपा के जनप्रतिनिधि सहित शिविर मे दानदाता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव