शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में आयोजित पूर्व सैनिक स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित कर खुटार क्षेत्र के बेला स्थित अटल चौक का लोकार्पण करने के पश्चात लखीमपुर के लिए रवाना हो गए इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ा कर एवं स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया वहीं खुटार के बेला छेदा स्थित ग्राम पंचायत में पहुंचकर अटल चौक का लोकार्पण किया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज प्रातः 9:00 बज कर 30 मिनट पर जनपद शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचे सभा स्थल पर ही उन्हें जिले के एसपी डॉ एस चिनप्पा एवं जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी सहित जिले के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना एवं विधायक गणों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर देकर मंच पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित स्मृति सम्मान समारोह के अवसर पर पूर्व सैनिकों एवं कर्मठ एवं इमानदार शिक्षकों को शॉल उढ़ाकर एवं स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर का इतिहास जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक सैनिकों के साथ साथ क्रांतिकारियों के नाम से जाना जाता है देश की आजादी में शाहजहांपुर की अग्रणी भूमिका रही है कटरा में सभा के समापन के पश्चात वह जनपद शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में बेला छेदा स्थित अटल चौक के लोकार्पण के लिए रवाना हो गए
जनपद शाहजहांपुर खुटार स्थित ग्राम पंचायत बेला छेदा में अटल चौक के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना एवं समस्त विधायक गणों की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में बनाए गए अटल चौक का विधिवत लोकार्पण एवं उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होंने कहा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी देश के महान नायक थे और उस महान नायक की स्मृति में बनाए गए अटल चौक से शाहजहांपुर जनपद के साथ साथ प्रदेश व देश का भी सम्मान बढ़ेगा।
जनपद शाहजहांपुर के उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा उत्तर प्रदेश की सरकार जनता के हित एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ साथ पूर्व सैनिकों के सम्मान व शिक्षकों का भी पूरा ख्याल रख रही है शिक्षा का क्षेत्र स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं गरीबों से संबंधित योजनाएं हो देश के संपूर्ण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं प्रदेश में श्री योगी जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है इस अवसर पर उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में भी चर्चा की उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जो परीक्षाएं दो से ढाई माह में संपन्न कराई जाती थी उनके विषय में सरकार द्वारा अहम निर्णय लिया गया है वह परीक्षाएं अब सिर्फ 16 कार्य दिवस में ही संपन्न करवाई जाएगी साथ ही उन्होंने कटरा सहित प्रदेश के गोला निघासन कस्ता आदमी कॉलेजों की निर्माण की बात भी कही उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है और जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदेश की योगी सरकार वचनबद्ध है कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना कटरा क्षेत्र के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस निगोही क्षेत्र के विधायक रोशनलाल वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवान सिंह भदोरिया दरार क्षेत्र के विधायक मानवेंद्र सिंह विधायक चेतराम सहित पार्टी के समस्त नेतागण व कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिले के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा