डायल 100 को वेवजह झूंठी सूचना देकर परेशान करने के आरोप में एक गिरफ्तार

बरुआसागर(झाँसी)प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित में चलायी जा रही योजनाओं का जब कुछ शांतिर किस्म के लोग ही दुरपयोग करने लगे,तब दुष्परिणाम होना स्वभाविक हो जाता है।ऐसा ही एक वाक्या नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ सामने आया।जिसमे एक नशेड़ी युवक द्वारा पीआरवी डायल 100के कंट्रोल रूम पर तीन दिन में लगभग आधा सैकड़ा बार फर्जी कॉल करके परेशान किया।और स्वयं बताये गए स्थान से भाग खड़ा हो जाता था।स्थानीय थाना पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव कुमार वेश्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम तिलेथा निवासी शिशुपाल पुत्र हरनारायण द्वारा पीआरवी डायल100 के कंट्रोल रूम में फोन से शिकायत की मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर मारपीट सहित बेवजह परेशान कर रही है।तत्काल मदद की गुहार की।एक नही दो नही बल्किपिछले तीन दिन में लगभग 54 बार कॉल करने के बाद स्वयं बताये गए स्थान पर से भाग जाता था। जबकि जांच करने के पश्चात मामला प्रत्येक बार गलत पाया गया। जिससे तमाम बार स्थानीय पीआरवी परेशान होकर मजबुरीबस वापिस लौट आती।जिससे परेशान होकर स्थानीय पुलिस ने शिशु पाल को पुलिस को वेवजह परेशान करने के आरोप में कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *