डाबर मिक्स गिट्टी प्लांट से हो रही प्रदूषण:ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त

वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी मार्ग पर स्थित भूईली विश्वकर्मा बस्ती के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डाबर गिट्टी मिक्स प्लांट लगाये जाने से ग्रामीणों में तीब्र आक्रोश ब्याप्त हैं।इस सम्बंध में ग्रामीणों ने डीएम ने मिलकर प्लांट को बस्ती से हटाकर लगवाने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पंचक्रोशी मार्ग से सटे विश्वकर्मा बस्ती के समीप गिट्टी मिक्स प्लांट लगाये जाने से उसमे से उठ रहे दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया हैं।प्रदूषण के चलते बस्ती वालो का घर पर रहना दूभर हो गया हैं।ग्रामीणों ने एक सप्ताह पूर्व एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह से मिलकर गांव में लगाये जा रहे तारकोल व गिट्टी के मिक्स प्लांट से होने वाला प्रदूषण व बीमारियों के डर से पत्रक देकर प्लांट को रोकने की गुहार लगायी लेकिन कोई सुनवायी नही होने पर ग्रामीणों ने आर पी कुशवाहा के नेतृत्व में डीएम को पत्रक देकर कार्यवाही की मांग की।डीएम ने ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुये पीडब्ल्यूडी को फोन कर काम बंद कर प्लांट बस्ती से दूर हटाने का निर्देश दिया।लेकिन सबसे बड़ी बात यह हैं कि डीएम के आदेश को विभाग ठेंगा दिखाते हुये अभी भी कार्य कर रही हैं।ऐसी स्थिति में बस्ती को लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।ग्रामीणों ने डीएम से पुनः इस ओर ध्यान देने की मांग की हैं।प्रतिनिधि मंडल में रामसेवक विश्वकर्मा,बबलू विश्वकर्मा,रामासरे विश्वकर्मा,राधेश्याम विश्वकर्मा,सुनील, सोधे पाल,सुभाष विश्वकर्मा,भुल्लन विश्वकर्मा सहित आदि दर्जनों शामिल रहे।
संवाददाता -एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *