बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कौशल विकास मिशन के तहत राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता हिंदुस्तान लेटेक्स फैमिली प्लैनिंग प्रमोशन ट्रस्ट के प्रशिक्षण केंद्र फतेहगंज पश्चिमी द्वारा शुक्रवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। बीडीओ आशीष पाल व मुख्यमंत्री फेलो अवधेश कुमार ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर का महत्व काफी बढ़ गया है। छात्र-छात्राओं को बौद्धिक रूप से प्रेरित करने, शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने में सहायक है। प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक विमलेश कुमार ने कहा कि अगर छात्रों को अपना भविष्य संवारना है तो बढ़-चढ़कर कौशल विकास मिशन के तहत अपना नामांकन जरूर कराएं।।
बरेली से कपिल यादव