आजमगढ़- जनपद में प्रतिदिन चार से पांच लूट का टार्गेट तय कर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले नोना गैंग के छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरगना सहित नौ बदमाश अब भी फरार चल रहे है। गिफ्तार बदमाशों में दो 25-25 हजार के ईनामी है। ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे उक्त बदमाशों ने पिछले दस दिनों से पूर्वांचल भर के जिलों में दशहत का माहौल पैदा कर दिया था। गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि जिले में दो अगस्त से चार अगस्त के मध्य रात्रि में अपराधियों द्वारा बोलेरो गाड़ी से आकर शराब की कई ठेका दुकानों में मारपीट करते हुए जबरन ताला तोड़कर शराब पैसा व अन्य सामान की लूटपाट की गई थी । उक्त घटनाओं के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया था।पुलिस टीम लगातार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरदह थाना क्षेत्र के महुजा मुक्तीपुर के पास स्थित पुरानी चीनी मिल नहर पुलिया के पास से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अजय नोना पुत्र दयाराम नोना जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के अतरडीहा, राहुल कुमार मोदनवाल पुत्र स्व. रामलालल मोदनवाल पवारा थाना क्षेत्र के सरायबिका, सुभाष हरिजन पुत्र करिया खेतासराय थाना क्षेत्र के गरोठन, दयाराम नोना पुत्र गनी सरपतहा थाना क्षेत्र के अतरडीहा, नियाज पुत्र खालिद कुरैशी खुटहन थाना क्षेत्र के धमौर तथा अफसर पुत्र फारूख खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव के निवासी है।आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाख एक हजार बीस रूपया, 16 मोबाइल, 4 पेटी देशी दारू, 2 पेटी अंग्रेजी शराब, इन्वर्टर, बैट्री, एलसीडी, जूते एवं कपड़े, 2 बोलेरो गाड़ी बरामद किया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोंगों का लगभग तीन दर्जन अपराधियों का गैंग है । जिसमें गैंग का संचालन 5 व्यक्तियों क्रमशः रिंकू यादव उर्फ ओम प्रकाश पुत्र अमरनाथ निवासी भेला (समोधपुर) थाना सरपतहा जनपद जौनपुर लवकुश नोना पुत्र रंगीले निवासी बरचैली थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर, राय साहब सिंह यादव पुत्र निन्हकू उर्फ नन्हकू यादव निवासी मछली पट्टी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, सुभाष हरिजन पुत्र नन्हकू निवासी गरूठन थाना खेतासराय जनपद जौनपुर व रवि नोना पुत्र रत्ती लाल निवासी शाहपुर थाना जलालपुर जनपपद अम्बेडकर नगर द्वारा किया जाता है। इस गैंग के पास 3 बोलेरो गाड़िया है, जिनका प्रयोग मारपीट कर लूटपाट में किया जाता है । उपरोक्त गैंग के द्वारा मुख्य रूप से शराब का ठेका, जनरल मर्चेन्ट की दुकान, हलववाई की दुकान को निशाना बनाया जाता है। इस गैंग के द्वारा उपरोक्त दुकानों से नकद पैसा एवं शराब एवं अन्य दैनिक वस्तु का लूटपाट किया जाता है । विरोध करने पर इनके द्वारा लोहे के राड़ से पिटाई की जाती है। अत्यधिक विरोध करने गोली भी मार दिया जाता है।
आजमगढ़ में गैंग के रिंकू यादव उर्फ ओम प्रकाश, लवकुश नोना पुत्र रंगीले, राय साहब सिंह यादव पुत्र निन्हकू उर्फ नन्हकू यादव, सुभाष हरिजन पुत्र नन्हकू, रवि नोना पुत्र रत्ती लाल द्वारा लूट और डकैती को अंजाम दिया गया था। बरामद सामान आजमगढ़ में की गई लूटपाट की घटना से सम्बन्धित है एवं पूरी टीम चोरी की हुई बुलेरो से नम्बर प्लेट बदल कर रात्रि में 10 बजे निकलकर पुर्वांचल के जनपद जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, रायबरेली , प्रतापगढ़, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, फैजाबाद, गोरखपपुर आदि स्थानों में शराब के ठेके जनरल स्टोर की दुकानों के ताला तोड़कर मारपीट कर लूटपाट किया गया है। इनके टीम के कुछ सदस्यों के द्वारा मालिक को बन्धक बनाकर जानवरों की भी चोरी की जाती है ।डीआईजी ने बताया कि अपराधियों में रिंकू यादव, रवि लोना, राय साहब सिंह यादव, अजय लोना, राहुल मोदनवाल 25-25 हजार के ईनामी हैं। शेष बचे हुए आपराधियों की तलाश एवं माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। यह गैंग आपराधिक जनजाति गिरोह जैसा नोना (झुखिया) अनुसुचित जाति की बहुलता वाला गैंग है । जिनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर गैंग पंजीकृत कराने की कार्यावाही की जा रही है तथा अन्य जनपदों में इनके द्वारा किये गये आपराधिक घटनाओं के बारें में सम्बन्धित जनपद को सूचित किया जा रहा है ।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़