पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड- कोलाखाल से जजेडी मोटर मार्ग निर्माण की वजह से अवरूद्ध व क्षतिग्रस्त पगडण्डी (ग्रामीण आम रास्ता) के मुख्य सम्पर्क मार्ग के पुनर्निर्माण के कार्य में देरी व आम लोगों को ठेकेदार की मनमानी के चलते परेशानियों का सामना करना पड रहा है कई शिकायती पत्र देने के बावजूद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जानकारी के अनुसार आनन्द सिंह पुत्र झबर सिंह, निवासी ग्राम जजेडी, विकासखंड पोखडा, पौड़ी गढवाल ने शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि लगभग साल पहले इस मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें कि कोलाखाल से 5 किलोमीटर की दूरी जजेडी गाँव हैं PMGSY द्वारा बड़ी लापरवाही से रोड का कटान किया गया। ग्रामीणों के समझाने के बावजूद भी मजदूरों द्वारा कटान का सारा मलबा और बड़े-बड़े पत्थर बिना चेतावनी खेतों और घरों की तरफ गिरा दिये गये। ठेकेदार एवं जेई को कहने पर भी सारा मलवा बड़े बड़े बोल्डर खेत में डाल दिये गये।
आरोप है कि इससे उनके उपजाऊ खेतों में आम के चार फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंचा और आवास के पास खेतों में बड़े बड़े वोल्डर गिराये गये।इसी के साथ ही बड़े पत्थरों और मलबे की वजह से क्षतिग्रस्त पगडण्डी से जजेडी से रा.जु.हा. स्कूल पठोल गाँव जाने वाले स्कूली बच्चों को खतरनाक मार्ग से जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है।
कोलाखाल से जजेडी मार्ग पर ना तो कोई डपिंग जोन बनाया गया है। आरोप है कि इस संदर्भ में कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिये गये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल