शाही, बरेली। थाना क्षेत्र शाही के धनेटा शीशगढ़ रोड पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से कार की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली व कार खाई में जाकर पलट गई। कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ट्राली छोड़कर भाग गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे रियासत पुत्र नन्हे ग्राम मंसूरपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर अपनी पत्नी रेशमा और भाई सद्दाम तथा रिश्तेदार सलीम के साथ दिल्ली से अपने गांव मंसूरपुर लौट रहे थे। तभी धनेटा-शीशगढ़ रोड से फिदाईपुर के पास दुनका की तरफ से ईटों भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार रोड से उतरकर खाई में जा पलटी। ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली वहीं खोलकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। किसी ने फोन से पुलिस को सूचना दी तो दुनका चौकी पुलिस एवं डायल 112 कर्मी मौके पर पहुंचे। खाई में पलटी कार मे फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला। जिसमें चारों को गम्भीर चोटें आई हैं। बडा हादसा होने से टल गया।।
बरेली से कपिल यादव