शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर लकड़ी से लदी ट्रेक्टर ट्राली, मैजिक वाहन व ऑटो की भीषण भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई तथा नौ लोग घायल हो गए।पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है तथा शव की कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है थाना कांट क्षेत्र में बुधवार की देर शाम शाहजहांपुर-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर स्थित हवेली राजभोग ढाबे के पास की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली, मैजिक वाहन व ऑटो के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद हाइवे पर जाम लग। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां दो लोगो की मौत हो गई पुलिस ने शवो को मोर्चरी में रखवा दिया है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लकड़ी से लदी ट्रेक्टर ट्राली, मैजिक वाहन व ऑटो की भीषण भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई है तथा कई लोग घायल है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर