बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी – क्षेत्र के धनेटा फाटक पर रेल की पटरी पर लघुशंका करने गये अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आजाने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार धनेटा फाटक पर एक 70 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति लगभग 9 बजे फाटक से पश्चिम दिशा में लघुशंका कर रहा था। उसी समय अमृतसर हावड़ा दून एक्सप्रेस 3010 डाउन से आ गई अधेड़ युवक उसी ट्रेन में फस गया वह घसीटते हुए फाटक से पूर्व दिशा तक पहुँचा ट्रेन से कटकर मौत हो गई मृतक ,क्षत विक्षत हो गया। म्रतक की पहचान राजेंद्र गुप्ता पुत्र मंगल सिंह गुप्ता उम्र 70 वर्ष निवासी मोहल्ला साहूकारा कस्बा शीशगढ़ के रूप में हुई । मौके पर पहुंची फतेहगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज रही थी लेकिन परिवार बाले पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे इस वजह से पुलिस ने सब को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने बताया कि यह मंदबुद्धि थे घूमते हुए निकल आए और किसी तरह ट्रेन की चपेट में आकर कट गए।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट