बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे युवक की आत्महत्या के मामले मे एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दरोगा उनके बेटे पर युवती को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर उससे 50 हजार रुपये मांग रहे थे। रविवार की देर शाम करीब सात बजे माधोपुर ओवरब्रिज के पास गांव फिरोजपुर निवासी रोहित पाल (27) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के कटकर उसके दो टुकड़े हो गए थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पिता द्वारका प्रसाद ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाने के एक दरोगा उनके बेटे पर युवती को फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जबकि युवती के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नही की थी। आरोप लगाया कि दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले वह युवती अपने घर भी पहुंच गई थी। इसके बाद भी दरोगा उनसे मामला निपटाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांग रहे थे। इससे वह तनाव मे था। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दरोगा बनवारी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव