ग़ाज़ीपुर। दानापुर रेल प्रखण्ड के दरौली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 9:20 बजे 15636 गोहाटी ओखा एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन से आगे बढने का सिग्नल मिलने पर जैसे ही बढने लगी झटका से कप्लींग खुल गया और ट्रेन दो भाग में बंट गयी। जिससे अफरा तफरी मच गया। हालांकि ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर पड़ा। रेल कर्मियों ने कपलिंग को जोड़ा तब जाकर ट्रेन 9: 45 बजे आगे की ओर रवाना हुई । रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 15636 गोहाटी ओखा एक्सप्रेस अप लूप लाई पर खडी थी। वही मेन लाईन पर ट्रेन के गुजरने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाने आगे बढने का सिग्नल हुआ। जिस पर ट्रेन के चालक ने ट्रेन आगे बढाया और झटका लगने से बोगी को जोडने वाला कप्लींग खुल गया। जिससे ट्रेन दो हिस्से में बंट गयी। इंजन आधा बोगी को लेकर आगे बढ़ गई। वही इसकी सूचना जैसे ही ट्रेन के गार्ड को हुई तो उसने तत्काल चालका को इसकी जानकारी दी। वही ट्रेन व प्लेट फार्म पर मौजूद लोग चिखने चिल्लाने लगे। स्टेशन पर तैनात रेल कर्मी ने इसकी सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष को दी गई। बोगी का कपलिंग खुलने की जानकारी यात्रियों को होते ही वह भी ट्रेन से नीचे उतर गए। ट्रेन के चालक ने आगे बढ़े बोगी को पीछे लाया तब जाकर पोटर ने खुले कपलिंग को जोड़ा और ट्रेन करीब 9:45 बजे मुगलसराय की ओर रवाना हुई। वही रेल कर्मी इस बारे में कुछ पूछने पर बताने से साफ इंकार किए ।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर