बरेली। जनपद बरेली मे एक महिला की ट्रेन की चपेट मे आकर मौत हो गयी। उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पेट्रोलिंग के लिए निकले रेल कर्मियों ने उसका शव ट्रैक पर पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह जब रेल कर्मी पेट्रोलिंग के लिए निकलते तो उन्हें बिजौरिया रेलवे स्टेशन के पास गंगापुर रेलवे क्रासिंग के नजदीक ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा मिला। ट्रेन की चपेट में आने से महिला का शरीर पूरी तरह से कुचला हुआ था। उसका सिर और चेहरा बचा हुआ था। लोगों का मानना है। कि सुबह उधर से गुजरी मथुरा टनकपुर ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने आस पास के लोगों को बुला शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। बाद में जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। मृतका ने पीले रंग की साड़ी और कत्थई रंग का ब्लाउज पहन रखा था। उसकी उम्र का अनुमान 70 वर्ष के करीब लगाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव