ट्रेनों में नही मिली जगह, देरी से पहुंचने से यात्री हुए परेशान

बरेली। त्योहार के दौरान ट्रेनों मे यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। बरेली जंक्शन पर रविवार को सहरसा, योगनगरी एक्सप्रेस समेत वर्छ ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक रही। लंबी दूरी की ट्रेनों में लगभग सभी कोचों में सीटें फुल रहीं। यही स्लीपर और जनरल डिब्बों में तो यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से जंक्शन पर पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सहरसा एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे और योगनगरी एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से आई। इसके अलावा लखनऊ मेल, अमृतसर मेल और गोरखधाम एक्सप्रेस भी समय से देर से जंक्शन पर पहुंची। देर से पहुंचने के कारण यात्रियों को आगे के कनेक्टिंग ट्रेनों और बसों के समय में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई यात्री स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहे। प्लेटफार्म पर भीड़ के कारण बैठने की जगह कम पड़ गई और खानपान स्टॉलों पर लंबी कतारें लग गई। सहरसा एक्सप्रेस के यात्री ने बताया कि पहले से ही टिकट वेटिंग पर था, ऊपर से ट्रेन देरी से आई, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा। योगनगरी एक्सप्रेस की महिला यात्री ने कहा कि ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि कोच में घुसना मुश्किल हो गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कई रूटों पर निमौग कार्य और पिछले कुछ दिनों से मौसम की खराबी के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है। साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने और समय पालन में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *