बरेली। ट्राली का कुंडा टूटने से अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। जिससे किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना भुता क्षेत्र के गांव सिमरा बहोरनगला के ओमप्रकाश पाठक (40) शनिवार को अपने ट्रैक्टर ट्रॉली की मरम्मत कराने अहिरोला चौराहे की वर्कशॉप पर गए थे। ट्रैक्टर ट्राली की मरम्मत कराकर देर शाम वापस घर लौट रहे थे। सिमरा बहोरनगला गांव के नहर रोड पर अचानक ट्राली का कुंडा टूट गया। जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ओमप्रकाश पाठक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने कई घंटे मशक्कत के बाद ओमप्रकाश को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। तब तक ओमप्रकाश की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। ओमप्रकाश पाठक के दो बेटे एक बेटी है।।
बरेली से कपिल यादव