बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के गंगापुर मे मजदूरों की पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार सुबह गंगापुर में मजदूरों की पुलिया के पास दीवार व ट्रांसफार्मर के बीच एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने बिजली निगम को जानकारी दे आपूर्ति बंद करा शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान बबलू (20) पुत्र राजेंद्र निवासी आलमगीरीगंज कोतवाली के रूप मे हुई। पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का लती था। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि मजदूरों की पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कराकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लोगों से पूछताछ करने पर उसकी पहचान हुई। लोगों ने बताया कि बबलू को नशे की लत थी। वह ट्रांसफार्मर के पास कैसे पहुंचा, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच मे मौत का कारण करंट लगना माना जा रहा है। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले, लेकिन हाथ और पेट पर करंट से जलने के स्पष्ट निशान पाए गए।।
बरेली से कपिल यादव