हरियाणा/ पंचकूला – हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर राजस्थान से चोरी छिपे ट्रक में छिपा कर लाई जा रही 200 किलोग्राम डोडापोस्त की बड़ी खेप बरामद की है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान ट्रक मालिक व चालक शीशपाल निवासी बाहिया व जितेंद्र सिंह उर्फ काला निवासी कुस्सर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा सिरसा द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता न बताया कि सीआईए की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव काशीकावास के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि लहुसन व चनों के कट्टो के नीचे छुपाकर रावतसर की तरफ से भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप लाई जा रही है, जिसे सप्लाई किया जाना है। मौके पर ऐलनाबाद के डीएसपी जगदीश काजला को बुलाया गया। सीआईए सिरसा की टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए नाकाबंदी शुरू की और रावतसर की तरफ से आ रहे ट्रक में सवार लोगों को काबू कर डीएसपी की मौजूदगी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में लहुसन के कट्टो के नीचे छिपाये गए 10 कट्टे डोडा पोस्त बरामद हुए, जिनका वजन 200 किलोग्राम हैं।
आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।