मीरगंज, बरेली। नेशनल हाईवे पर फिलिंग स्टेशन के सामने खड़े ट्रक से डीजल चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। बदमाशों के पास से तीन तमंचा और महिन्द्रा की एक्यूवी 500 कार बरामद हुई है। डीजल चोरी कर रहे बदमाशों पर गोली चलाते समय मैनेजर की मौत हो गई थी। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को अनुबिस पुलिस चौकी के पास बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने बरेली से आ रही कार को रोका। कार सवार तीन बदमाश उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर आरिफ, मोहम्मद शाहिब एवं मोहम्मद कामरान को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन तमंचे, छह कारतूस, प्लास्टिक की दो बड़ी केन, पाइप और पेचकस बरामद किया है। पुलिस ने कार को कब्जे मे ले लिया है। तीनों से कड़ी पूछताछ की गई। बदमाशों ने गत दिनों अमर फिलिंग सेंटर कुल्छा खुर्द के सामने खड़े ट्रक से डीजल चोरी की बात को बताया। बताया कि 28 जुलाई की सुबह कुल्छा खुर्द के पास हाईवे पर स्थित अमर फिलिंग सेंटर के सामने ट्रक खड़़ा कर चालक केबिन मे सो गया। कार से आए और टैंक खोलकर डीजल चोरी करने लगे। चौकीदार ने देखा तो मैनेजर और सेल्समैन को सूचना दी। तीनों ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की। अंधेरे में चली गोली कंधे मे लगने से पंप मैनेजर सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।।
बरेली से कपिल यादव