बहेड़ी, बरेली। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार जिला पंचायत सदस्य के भांजे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी युवती गंभीर रूप से धायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने धायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंडी के सामने सड़क हादसे मे जान गंवाने वाले दोनों युवक रिश्तेदार की बेटी के लिए बर्थडे गिफ्ट लेने जा रहे थे। हादसे मे उनके साथ बाइक पर बैठी किशोरी घायल हो गई थी। थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव भूड़ा बहादुरपुर निवासी 20 वर्षीय शिवम पुत्र जयपाल अपने दोस्त 18 वर्षीय विमल पुत्र नन्हेलाल निवासी मनकापुर और 16 वर्षीय चांदनी पुत्री सतेंद्र निवासी बंजरिया के साथ रिश्तेदार की बेटी के लिए बर्थडे गिफ्ट खरीदने के लिए बहेड़ी आ रहे थे। नारायन नगला रोड पर मंडी के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई जबकि किशोरी घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर परिजनों के साथ शिवम की मौसी जिला पंचायत सदस्य संतोष भारती मौके पर पहुंची। शिवम के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी मौसी संतोष भारती के पास रहता था जबकि विमल ईट भट्ठे पर मजदूरी करता था। दोनों के परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है।।
बरेली से कपिल यादव
