जैतीपुर, शाहजहांपुर। नाना की दवा लेने के लिए जा रहे युवक की बाइक को मोहम्मदी रोड पर ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे मे युवक और उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घेषित कर दिया। जबकि उसके साथी को परिजन निजी अस्पताल ले गए। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव माडर निवासी महावीर सिंह (28) बुधवार शाम को निगोही थाना क्षेत्र घुसगवां निवासी अनुज यादव के साथ अपने नाना की दवा लेने के लिए बाइक से मोहम्मदी रोड पर जा रहे थे। पसगवां थाना क्षेत्र मे सुखवसा छोटी नहर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महावीर और अनुज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। वही चालक ट्रक लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस महावीर और अनुज को लेकर पसगवां सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने महावीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनुज की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई। हादसे की खबर सुनकर महावीर के परिवार में कोहराम मच गया। महावीर सिंह अपनी छह बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी शादी पांच साल पहले खुशबू से हुई थी और उनका एक दो साल का बेटा है। इस घटना की जानकारी मिलने पर जैतीपुर के माडर गांव मे शोक की लहर दौड़ गई। महावीर की मौत से पत्नी खुशबू, पिता विशेषपाल, माता सावित्री का रो रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव
