बहेड़ी, बरेली। ट्रक चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है, जबकि उनके साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने नकदी और तमंचे बरामद किए है। दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाली बहेड़ी के ग्राम भिलौर से चोरी हुए ट्रक के मामले में पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले मुजीम निवासी ग्राम मुरारपुरा थाना भोजीपुरा और रिजवान निवासी ग्राम जादौंपुरा थाना भोजीपुरा को पकड़ा है। दोनों ने बताया उन्होंने अपने साथी जाफर अली और इश्हाक के साथ मिलकर ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद उन्होंने ट्रक को पंजाब में 5 लाख रुपये में बेच दिया और पैसे आपस में बांट लिए। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रुपये और दो तमंचे व कारतूस व ट्रक की फिटनेस के कागजात बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है । जबकि पुलिस तीसरे आरोपी जाफर अली की तलाश कर रही है और चौथा साथी एक अन्य मामले मे जेल मे बंद है।।
बरेली से कपिल यादव