ट्रक के चपेट में आने से वृद्ध की मौत परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

*सीओ सदर व उप जिलाधिकारी के उचित मुआवजा के आश्वासन पर हंगामा बंद किए परिजन

*प्रतिबंधित पंचकोशी मार्ग पर धड़ल्ले से जारी ओवरलोड भारी वाहनों से आए दिन हो रही घटना सीख नहीं ले रही पुलिस विभाग

वाराणसी/जंसा- थाना क्षेत्र के आपी(जंसा)गांव निवासी छविनाथ राजभर 45 वर्ष की मंगलवार देर शाम ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत होने की मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छविनाथ राजभर पैसे से राजगीर मिस्त्री का काम भावपुर से समाप्त कर अपने घर आपी जा रहा था कि जैसे ही वह जंसा थाना के पहले शराब ठेके के समीप पहुंचा ही था कि रामेश्वर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यूपी 65 ए आर 8136 ने साइकिल सवार राजगीर मिस्त्री छविनाथ को टक्कर मार दी जिसे वह गंभीर घायल हो गए घटना की सूचना पाते ही जनसा पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंचे और गंभीर घायल वृद्ध को हाथी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लेकर गई जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर घायल युवक की हालात गंभीर देखते ही उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया आनन-फानन में परिजन छविनाथ को लेकर ट्रामा सेंटर के लिए निकल गए जैसे ही वह सुंदरपुर के समीप पहुंचे ही थे कि रास्ते में छविनाथ ने दम तोड़ दिया। वह इस बाबत मृतक के भाभी तारा देवी का आरोप है कि जनसा पुलिस के मिलीभगत से हमारे देवर को यहां से तत्काल बगैर हम लोग को सूचना दिए उसे वाराणसी भिजवा दिया गया जब हम लोग 10 मिनट के अंदर थाने पर पहुंचे तो वहां पर रविनाथ मौजूद नहीं थे और जिस ट्रक से यह घटना हुई है वह बगैर नम्बर प्लेट की प्रतिबंधित मार्ग पर जा रही थी चालक शराब ने नशे में धुत्त था उसके लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण इस तरह की घटना घटित हुई है चालक व ट्रक मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही व मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके परिवार का भरण पोषण एक मात्र छविनाथ के द्वारा ही होता था।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था उसे 2 पुत्र व 1 पुत्री व पत्नी है।जंसा थाने पर हंगामा की सूचना पाते ही मौके पर सीओ सदर अनिल कुमार उपजिलाधिकारी राजातालाब अंजनी कुमार सिंह जंसा थाना पहुंचकर परिजनों को उचित मुआवजा व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया जिस पर परिजनों द्वारा हंगामे को बंद कर दिया गया वही इस बाबत जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि लेखपाल को रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दे दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ व मुख्यमंत्री राहत कोष से जो भी मुआवजा बनेगा उन्हें दिलाने का काम किया जाएगा साथ ही पीएम आवास भी दिलाने का ब्यवस्था हो जायेगी।वहीं दूसरी तरफ सीओ सदर अनिल कुमार का कहना है कि मृतक के पुत्र संजय के तहरीर पर ट्रक नंबर व अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *