ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रही कावड़ियों की कार टकराई, कई घायल, दो की हालत गंभीर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरेली के अलखनाथ मंदिर पर डाक काबड़ चढ़ाकर लौट रहे फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के कावड़ियों की कार परसाखेड़ा स्थित पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से घुसकर इको कार क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमे बैठे चालक व महंत शंकरलाल गुप्ता समेत कई काबड़िया घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। जहां चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी महंत शंकरलाल गुप्ता की अगुवाई मे करीब 35 काबड़िया का जत्था शनिवार को कार से गढ़ गंगा डाक काबड़ लेने गए थे। रविवार को जल भरने के बाद जत्था डाक काबड़ लेकर बरेली के अलखनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो गया। सोमवार को करीब दो बजे अलखनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद काबड़िया का जत्था कार से घर लौट रहे थे। परसाखेड़ा पुलिस चौकी से पश्चिम दिशा की ओर करीब 50 मीटर की दूरी पर आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया। जिससे काबडियो के जत्थे की कार अचानक पीछे से ट्रक मे घुस गयी। जिस कारण कार चला रहे महंत शंकर लाल गुप्ता, काबड़िया आर्यन, राजेश भारद्वाज, मनोज सैनी आदि गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरो की मदद से घायल काबडियो को अस्पताल भेज दिया। जहां महंत और चालक शंकर लाल गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। इको कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिरग्रस्त हो गया है। परिजन अस्पताल पहुंच गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *