बरुआसागर (झाँसी) – झाँसी मऊरानीपुर मार्ग पर बरुआसागर के एक होटल के समीप ट्रक चालक ने मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे वो गम्भीर् रूप से घायल हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज इलाज हेतु भेज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम समीपवर्ती ग्राम दुलावनी निवासी सौरभ पटैरिया डाइट के सामने स्थित पेट्रोल पंप से अपनी बाइक संख्या यू पी 93 डब्लू 1403 में पेट्रोल डला कर बरुआसागर की ओर आ रहा था जब वह बस स्टेंड के पहले एक होटल के पास पहुंचा तो मऊरानीपुर की ओर से आ रहे ट्रक संख्या एम् पी33 एच 2088 ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा टक्कर मारने के बाद उसको घसीटता हुआ पेट्रोल पंप तक ले गया दुर्घटना होते देख लोग दौड़ पड़े तथा ट्रक चालक को आगे जाकर ट्रक रोककर मामले की सूचना पुलिस को दी गई सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज भेजा गया जंहा उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र बिक्रम सिंह ने बताया है कि घायल सौरभ पटैरिया को झांसी मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
रिपोर्ट-अमित जैन बरुआसागर