टोल प्लाजा पर बगैर फास्टैग वाहनों से वसूला गया दोगुना टैक्स, जमकर हुई हॉटटॉक, दिन भर रहा जाम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को बिना फास्टैग लगे वाहनों से दो गुना टोल वसूला गया। वाहन चालकों और कैश काउंटर के टोल कर्मी के बीच पूरे दिन खूब हॉट टॉक होती रही। कैश वाली दोनों साइड की लेनों में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। रिचार्ज खत्म होने पर दोगुना टोल न देने पर देर तक गर्मागर्मी के बाद सुरक्षा गार्डों ने कार को जबर्दस्ती वापस कर दिया। फास्टैग लगाने वाली एजेंसी की कैनोपी पर भी वाहनों का जमावड़ा देखा गया। मंगलवार को फास्टैग अनिवार्य होने के बाद बगैर फास्टैग लगे वाहनों से दोगुना टोल वसूलने के कारण चालकों और कैश काउंटर के टोल कर्मियों में खूब हॉक टाक हुई। दरअसल कई वाहन चालक नई व्यवस्था से अनभिज्ञ होने के कारण दो गुना टोल मांगने पर भड़क गए। मुरादाबाद जा रहे बरेली के मुनेन्द्र त्रिपाठी की कार में फास्टैग नहीं लगा था। लिहाजा सुरक्षा कर्मियों ने कैश की लेन में भेज दिया। कैश काउन्टर पर टोल कर्मी ने दो गुना टोल मांगा तो वह भड़क गए। टोल कर्मी को उच्चाधिकारियों से शिकायत कर नौकरी से निकलवाने तक की धमकी दे डाली। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने कार लेन से बाहर निकालकर उन्हें बरेली वापस कर दिया। इसी तरह रामपुर के अजमल खान पीलीभीत जा रहे थे। कार में फास्टैग लगा होने के कारण सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें फास्टैग लेन में भेज दिया। लेकिन रिचार्ज खत्म होने के कारण वह स्कैन नहीं हुआ। टोल कर्मी ने दो गुना टोल मांगा तो नगद रुपये नहीं होने पर वह भी भड़क गए। काफी देर तक झिकझिक होने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें भी जबर्दस्ती लेन से निकालकर वापस भेज दिया। हॉकटाक होने के कारण कैश की दोनों साइड की लेनों में दिन भर लंबा जाम लगा रहा। उधर दो वाहनों पर फास्टैग काफी अधिक संख्या में लगाये गए। टोल प्रभारी श्यामवीर सिंह ने नई गाइड लाइन से कोई बड़ी दिक्कत नहीं होने की बात कही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *