टैक्स को लेकर जनता परेशान, काउंटरों पर इधर से उधर नाचते रहे लोग

बरेली। जीआईएस सर्वे के बाद टैक्स को लेकर जनता परेशान है और उन्हें फार्म मुहैया नही कराए जा रहे हैं। रामपुर गार्डन के पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि वह नगर निगम में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक खुद टैक्स विंडो पर मौजूद रहे। साइट चल नही रही थी और न ही स्वयंकर निर्धारण के फार्म मिल रहे थे। उन्होंने इस पर आपत्ति की तो फार्म को सिंगल विंडो पर रखवा दिया गए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि 2023-24 के बिलों का एरियर समाप्त कर दिया गया है। आवासीय भवनों को छूट दी जा रही है। काउंटरों पर वेबसाइट न चलने और कंप्यूटर न लगाने जाने की वजह से लोग दोपहर तक टैक्स जमा करने के लिए इधर से उधर चक्कर काटते रहे। शाम को तीनों काउंटर बंद हुए तो पता चला कि टैक्स तो कम जमा हुआ है, लोगों की आपत्तियां बेशुमार है। नगर निगम पुराने भवन मे सुबह करीब 10.30 बजे मेन कलेक्शन काउंटर खुला लेकिन 30 मिनट बाद ही बिजली गुल हो गईं। बताया गया कि बारिश में यहां छत टपक रही थी जिसकी मरम्मत के लिए बिजली काट दी गई है। इसके बाद यह काउंटर पूरे दिन बंद रहा। चूंकि अब तक नगर निगम में एकमात्र इसी काउंटर पर टैक्स जमा किया जाता रहा है लिहाजा लोग यहीं भीड़ लगाए रहे। काफी देर बाद पता चला कि टैक्स जमा करने के लिए दो काउंटर और बनाए गए है। इनमें एक काउंटर पुराने भवन में ही बनाया गया था, जहां पहले शिकायतें दर्ज होती थी। लोग इस काउंटर पर पहुंचे तो वहां कोई कर्मचारी ही मौजूद नही था। पुराना शहर के इरशाद और संजयनगर में रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि वेबसाइट ही नहीं चल रही है। उनका बिल भी गड़बड़ आया है, शिकायत दर्ज कराकर जा रहे है। चीफ टैक्स ऑफिसर ने सभी काउंटरों का निरीक्षण किया है। दो दिन तक ट्रायल चलेगा। इसके बाद कही से भी टैक्स जमा किया जा सकेगा। पहले दिन थोड़ी दिक्कत हुई है। लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। टैक्स कम जमा हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *