टैक्टर से दबकर युवक की मौत: युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वाराणसी- लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां चौकी अंतर्गत सरहरी गांव छितौनी रोड पर बीती रात टैक्टर की चपेट आने से 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा पर ग्रामीणों ने शव देने से इंकार कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार कि अमित मौर्या पुत्र अजय मौर्या चौरी थाना क्षेत्र के सुरहन गांव का निवासी था । पिछले पांच वर्षो से अपने मामा के घर सरहरी गांव में रहकर कोटवां क्षेत्र में कास्मेटिक का दुकान खोल रखा था रोजाना की भाँति बुधवार की रात्रि जब दुकान बन्द कर अमित अपने मामा के घर जाने लगा तभी तेज रफ़्तार टैक्टर ईट लादकर लहरतारा की ओर जा रही था। इसी बीच सरहरी क्षेत्र में टैक्टर की चपेट में अमित आ गया जिससे मौके पर मौत हो गयी । वही ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया ।
सूचना पर पहुँचे मृतक के मामा तूफानी मौर्या के साथ रात में घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी । ततपश्चात लोगो ने पुलिस को सूचना दिया
मौके पर पहुँची पुलिस ने रात में शव को कब्जे में लेना चाहा पर ग्रामीणों ने शव देने से इंकार कर दिया । तथा रात 10 बजे से घटना स्थल पर जाम लगा दिया वही सुबह 10 बजे तक ग्रामीणों ने तीन जगहों पर चक्का जाम लगा दिया सुबह होते ही सैकड़ो की संख्या में लोहता भरथरा तिराहा पिसौर पुल तथा छितौनी सरहरी मार्ग को पेड़ की डाल तथा ईट रखकर सड़क पर जाम लगा दिया । वही जाम समाप्त कराने के लिए पहुचे दरोगा सिपाहियो को देखकर ग्रामीणों ने उग्र होकर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करने लगे ।
सूचना पाकर पहुचे सीओ सदर अंकिता सिंह ने ग्रामीणों को घण्टो समझाया पर ग्रामीण नही माने और ग्रामीण मुवावजा की मांग पर अड़े रहे । थोड़ी देर बाद एसडीएम सदर डाo संजीव सिंह मौके पर पहुचकर ग्रामीणों को आश्वाशन देते हुए जाम समाप्त कराया तथा शव को कब्जे में लेकर थाने पहुचे । वही पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया । मृतक के मामा तूफानी मौर्या ने बताया कि एसडीएम सदर बोले है किै प्रयास करके लाखो के अनुसार उचित मुवावजा शासन से तथा 5 लाख टैक्टर मालिक मन्जू यादव से दिलाया जायेगा । ग्रामीणों ने रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक चक्का जाम लगाया था । फ़िलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *